Maiya Samman Yojana 2025 :7वीं किश्त की तारीख

maiya samman yojana 7th installment

Maiya Samman Yojana की पूरी जानकारी

अगर आप झारखंड के रहने वाले हैं तो आप सभी को जानकारी होगा कि हेमंत सोरेन द्वारा यहां पर एक योजना शुरू किया गया है Maiya Samman Yojana इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इस योजना का उद्देश्य झारखंड के महिलाओं एवं माता बहनों को 2500 रुपए महीना आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे महिलाओं के उत्थान में सहायता मिले और अपने आर्थिक जीवन एवं उज्जवल भविष्य की निर्माण करें

Maiya Samman Yojana 2025 7वीं किश्त की तारीख

जैसा की आप सभी को पता है की झारखण्ड में महिलाओ के आर्थिक विकास और उथान के झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने महीअलो के लिए मैया सम्मान योजना की शुरुआत किया है इसके अभी तक 5क़िस्त महिलाओ की लाभ मिल गया है वही महिलाओ को 6वीं और 7वीं किश्त का बेसबरी से इंतजार है तो हम उन सभी माताओ बहनो की अवगत करा दे की आप सभी का पैसा आपके खाते में जल्द ही आ जाएगी

हलाकि अनुमान था की महिलाओ का पैसा फरवरी महीने के अनीतिम दिनों में मिल जाएगी किन्तु सरकार अभी इसमें लाभुकों की नाम को कटा जा रहा कुछ लोग इस योजना का गलत लाभ ले रहे है जिसमे सरकारी कर्मचारी से लेकर बड़े लोग जिसे इन योजनाओ की बिलकुल जरूरत नहीं है इन सभी का नाम काटा जा रहा है जैसे ही यह प्रकिरिया ख़त्म होती है तो अगले महीने के पहले सप्ताह में आप सभी को दोनों किश्त मिल सकता है

Maiya Samman Yojana 7वीं किश्त का Status Check कैसे करे

  • अपने वेब ब्राउज़र को खोलें और आधिकारिक https://mmmsy.jharkhand.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर लोग इन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे
  • अपना लोग इन id और पासवर्ड दर्ज करे
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा आपको स्टेटस चेक के विकल्प पर जाये
  • अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें या अपने आधार नंबर का उपयोग करें।उसके बाद कैप्चा को सही से भरे
  • आगे otpडाले और आगे बढे
  • आपकी किस्त की स्थिति प्रदर्शित की जाएगी, जो दिखाएगी कि भुगतान संसाधित किया गया है या लंबित है।

Maiya Samman Yojana Documents Required

>आधार कार्ड
>आय प्रमाण पत्र
>बैंक खाता विवरण
>निवास का प्रमाण
>पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
>राशन कार्ड
>मोबाइल नंबर
>मतदाता कार्ड

मैया सम्मान योजना के लाभ

बेहतर जीवन ; सरकार के द्वारा इस आर्थिक सहायता से लोग अच्छे खान पैन अच्छी सवस्थ और अपने बच्चों की आगे की शिक्षा में भी सहायता मिलता है

साथ ही परिवार को दैनिक खर्चो में भी सहायता मिलती जिस अपनी जरूरत की चीज ले सके और अपने जीवन को बेहतर बना सके

साथ ही पैसा सीधे आवेदक के खाता में DBT के माधयम से पार्प्त होता किस से किसी प्रकार की कोई धोका धड़ी नहीं होता और लोग विचौलियों के चपेट से बच जाते

Maiya Samman Yojana में आवेदन प्रक्रिया

आप मैया सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं;

ऑनलाइन: आधिकारिक पोर्टल पर जाएं, आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

ऑफ़लाइन: निकटतम सरकारी प्रज्ञा केंद्र पर जाएँ और आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक भौतिक आवेदन जमा करें।

आधिकारिक वेब साइट पर जाना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top